जिंदगी की राहें

जिंदगी की राहें

Followers

Saturday, January 4, 2014

आप बनाम तुम

हार का दंश झेलने मे अगर दर्द न हो तो दलीय प्रजातन्त्र में कोई बुराई ही न थी। कमबख्त ये हार क्या न करवा दे। तभी तो कितनी पार्टियां कुकुरमुत्ते की तरह उग आती है। ककहरे के किसी भी एक शब्द के साथ या पा लगा दो और पार्टी तैयार, आप, बाप, आपा, भाजपा, सपा, बसपा, और पता नहीं क्या क्या ! ये चुनाव ही है जो मुख्यमंत्री बनने वाला होता है वही दूसरे दिन घर पर पता नहीं कहाँ किस दरबे में छिप कर रह जाता है ।

ये राजनीति क्या न करवा दे। एक नौकरशाह रातोंरात अपने को ईमानदार घोषित कर देता है। जिस नौकरी मे बेशक उसने दसियों साल गुजारें हों, वो ये कहने से जरा भी गुरेज नहीं करता की इस सरकारी नौकरी से करोड़ों कमाया जा सकता था पर वो उसको पैर के जूते के नोक पर रखता है। चुनाव के इस सुहाने मौसम मे हर पार्टियां अपना आधिपत्य जमाने के लिए अलग अलग तरह के सोर्स आजमा रही है, तो फिर, क्या दिक्कत है। कोई हाथ पर हाथ मार रहा तो कोई दलदल मे कमल खिला रहा, कोई इतिहास के साथ खिलवाड़ तो कोई नकली ही सही, पर लालकिले पर सवार हो कर अपने को दिखा रहा।

हाँ तो बात किसी खास व्यक्ति की नहीं है, बात केबड़ीवाल की जरा भी नहीं हैं, बात उनके आप की भी नहीं है, बात तो उनके भ्राता श्री जैसी पड़ोसी की है। अरे भैया, हम केवडीवाल के पड़ोसी बनवारीलाल की कर रहे हैं। जो रातोरात केबड़ीवाल से और उनके आप से जल भून कर रह गए । आखिर करे तो क्या करे कुछ दिन पहले तक ही तो दोनों न्यूज पेपर पढ़ते पढ़ते घर के चारदीवारी के पास व्युज देते थे और एक दिन आज है हर कोई आप – आप कर रहा और बनवारीलाल आज भी प्याज टमाटर के दामों से  ही पस्त हैं ।
अंततः आज आखिर पेपर में शीर्षक था

आप बनाम तुम

और बनवारीलाल जी मीडिया के कुछ कैमरे के चकचौध के केंद्र बने चमक चमक कर बता रहे थे। कह रहे थे आदमी का रखवाला आप नहीं तुम हो। तुम में प्यार है, नजाकत है, नफासत है, भोलापन है। तुम से ही पार्टी है, तुम से ही सरकार है, तुम से ही हम भी हैं। तो आऊ बंधुओं तुम से तुम जूडो, तुम को ही आना है, तुम को ही लाना है । बनवारीलाल तुम्हारे साथ है। तुम बानवारी लाल के साथ हो ॥

और फिर जो हुआ, वो होना ही था ...
आप की लुटिया तुम ने डुबो दी
तुम ने सरकार बना दी

तुम बोले तो TUM   “तिकड़मी उलफती मोर्चा” !!!
___________________________________

बस एक व्यंग्य लिखने की कोशिश, पहली बार !! 


13 comments:

ANULATA RAJ NAIR said...

बढ़िया है.....
लिखते रहें..

अनु

प्रवीण पाण्डेय said...

प्रमाणपत्र बाँटने का नया दौर

विभूति" said...

बेहतरीन अभिवयक्ति.....

Amrita Tanmay said...

badhiya kha hai..

Unknown said...

har vidha me aapki paith hai...gambhir wyang...bahut achhe.

नीलिमा शर्मा Neelima Sharma said...

व्यंग विधा में भी अजमाइश ......बढ़िया हैं मुकेश बाबु :)))

Kavs"हिन्दुस्तानी" said...

tumhre vyang likhne ki koshishwa kamyaab hui gwa .. bhaiya ji.. :) aisn hi lge rheye to ek din "TUM" ka nirmaan b hui jayegwa... :)

निवेदिता श्रीवास्तव said...

पता नहीं क्यों पर मुझे ये व्यंग कम और उपहास अधिक लगा :(

कालीपद "प्रसाद" said...

केजरीवाल तो बुरे फंसे --पति ,पत्नी और घोडा वाली कहानी सौ प्रतिशत लागु हो रहा है!
नया वर्ष २०१४ मंगलमय हो |सुख ,शांति ,स्वास्थ्यकर हो |कल्याणकारी हो |
नई पोस्ट विचित्र प्रकृति
नई पोस्ट नया वर्ष !

रविकर said...

सुन्दर प्रस्तुति -
आभार आपका-
सादर -

चली मिटाने सब्सिडी, भ्रष्टाचारी कोढ़ ।
माल मुफ्त में काट के, घी पी कम्बल ओढ़ ।।

पाक चाहता आप की, सेंटर में सरकार ।
मिले मुफ्त कश्मीर फिर, जम्मू अगली बार॥

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

:)

Anju (Anu) Chaudhary said...

आगे आगे देखिए होता है क्या ....ये तो आप की शुरुआत है जी ...
बढ़िया व्यंग्य

Pallavi saxena said...

बढ़िया है लिखते रहिए...शुभकामनायें।