जिंदगी की राहें

जिंदगी की राहें

Followers

Monday, November 29, 2010

~ : उदगार : ~


३० नवम्बर को मेरी  विवाह वर्षगांठ है, पता नहीं कब और कैसे दस वर्ष बीत गए...पुरे दस वर्ष........!! अपने हमसफ़र के लिए कुछ पंक्तिया जोड़ी है, आपलोगों के समक्ष रखना चाहता हूँ............. )



एक दिन वो आएगी
चुपके चुपके
इतने चुपके से
कि न तो होगा रूह को महसूस
न जिस्म महसूस पायेगी कोई आहट
और हो जायेगा प्यार.....
पर हुआ नहीं ऐसा..

वो आयी जरुर
एक पारंपरिक पारिवारिक अनुमति से
मुहं-दिखाई में
माँ-पापा ने किया पसंद
और फिर मिलने का अवसर मिला
पर क्या यार...........!!
पहले नजर में न हो पाया प्यार

कहाँ गयी वो सिहरन और कहाँ गए वो ख्वाब
मेरे खबाबो में थी कोई अनदेखी अनजानी हूर
तभी मिला एक अपने का अपनापन
और उसकी सरल सलाह
सोच को बदलो
वास्तविकता के धरातल पे उतरो
फिर देखना, महसूसना 

सोच न बदली इतनी जल्दी
और न ही बदल सका मैं
किया उसी ने कुछ किया ऐसा
उड़ गए होश
हुआ मदहोश
मदमस्त हो गाया मैं
हो गया मैं उसका
अग्नि के सात फेरों के साथ

याद नहीं फेरों के समय लिए गए वादे
पर फिर भी हूँ में उसका
बीते दिन और बीते बहुत सारे बरस
कभी हुए घमासान झगडे
पर कही 'था' प्यार इन सब के बीच
दिल के किसी कोने को  था पता
'था' नहीं वो प्यार  'है'
तब भी था और अब भी है
तभी तो गुजरे इतने बड़े लम्हे
लगते हैं दिन चार

बहुत बार गुस्से में निकला -
क्यूँ आयी तुम मेरे जीवन
पर अंतर्मन?
सोच नहीं पाता
रह नहीं सकता उसके बिन
नहीं जानता क्या होता है प्यार
पता नहीं मुझे है भी उससे प्यार
या सिर्फ दिखाता भर हूँ
बारम्बार...

पर जो भी है
वो हर पल .
मेरे संसार
मेरी खुशियाँ
मेरे दर्द
मेरे बच्चो
मेरे अस्तित्व
मैं दिख जाती है
बार बार
हर बार
मेरी हमसफ़र
मेरी दुनिया

XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX


भावनाओं की अभिव्यक्ति पर
दिमाग का पहरा है
यकीन करो मेरा प्यार
आज भी उतना ही गहरा है.
दस वर्ष बीत गए
यूँ देखते -देखते
रास्ते तय हुए
गिरते सँभालते .
तुमने जिस दिन खुद को
सपनो को , भावनाओं को ,
उम्मीदों को, आस्थाओं को ,
मुझे सौंप दिया था ..
उसी पल मैं ''कुछ ''से
''बहुत कुछ ''...हुआ था .
तुम साथ रहना..
मैं सब संभाल लूँगा ..
आज फिर वादा है ..
कोई सपना टूटने ना दूँगा..
तुम्हारा विश्वास आज तक
रंग ले आया है,
ज़िंदगी ने चाहे हमें
जितना आजमाया है ...
तुमने हर हाल मैं साथ निभाया है ..
"अंजू ..."
आज फिर तुमपर
ढेरों प्यार आया है...!!!!
ढेरों प्यार आया है...!!!!


88 comments:

putul said...

ये साथ और संबंधो की ये संजीदगी आजीवन बनी रहे....हमारी हार्दिक शुभकामनायें स्वीकार करना....
बहुत अच्छा लिखा है....और अनुपम भेंट है अपनी अर्धांगिनी के लिए...तुम दोनों को सारी खुशियाँ मिलें...

shikha varshney said...

बहुत खूबसूरत तोहफा अपनी पत्नीश्री के लिए.
बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाये आप दोनों को.

vandana gupta said...

सबसे पहले शादी की 10वीं सालगिरह पर हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।

बेह्द खूबसूरत उदगार्……………ये प्यार , त्याग और समर्पण आपस मे हमेशा बना रहे यही दुआयें करते हैं।

अरुण चन्द्र रॉय said...

वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामना... युगल जोड़ा अच्छा है.. कविता बेहतरीन है.. नव विवाहितों के लिए मार्गदर्शन का काम करेगी.. बहुत बढ़िय ..

कुमार पलाश said...

mukesh sahab happy wedding anniversary.. bahut khoobsurat kavita hai... man ko choo gai..

रश्मि प्रभा... said...

जो भी है
वो हर पल .
मेरे संसार
मेरी खुशियाँ
मेरे दर्द
मेरे बच्चो
मेरे अस्तित्व
मैं दिख जाती है
बार बार
हर बार...
yahi to hai pyaar
bahut bahut aashirwaad tumdono ko
is uphaar se behtar kuch bhi nahi

पूनम श्रीवास्तव said...

bahut hi sundar shabdo ke saath aapne apne jajbaaton ko panno par utaar kar rakh diya hai .badi sarlta avam sadgi ke saath .aapki shrimati ji ke liye isase achha tohafa aur kya hoga.
bahut -bahut shubh kamnaaye.
poonam

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

शादी कि सालगिरह की बहुत बहुत बधाई .....

और इससे प्यारा क्या उपहार होगा ? बहुत सुन्दर .

Satish Saxena said...

तुम दोनों को मेरी हार्दिक शुभकामनायें ! कामना है कि यह प्यार मरते दम तक बना रहे !
सस्नेह

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

विवाह वार्षिकी पर स्नेहाशीष!!ईश्वर युगल जोड़ी बनाए रखे!!

संजय भास्‍कर said...

शादी कि सालगिरह की बहुत बहुत बधाई

संजय भास्‍कर said...

बहुत ही बेहतरीन उपहार कविता के रूप में
मेरी हार्दिक शुभकामनायें

Minakshi Pant said...

बहुत ही सुन्दर ढंग से अपनी भावनाओ को मोती मै पिरोया है आपने पड़ कर बहुत अच्छा लगा दोस्त !
हमारी दुवाएं हमेशा आपके साथ हैं की आप दोनों का प्यार येसे ही बरक़रार रहे !
शुभ कामनाओ सहित !

anilanjana said...

विवाह एक ऐसा संस्था है जो जीवन की सार्थकता के लिए एक साक्षी उपलब्ध कराता है ..एक ऐसा साथ जो कहे अनकहे तरीके से ये एहसास दिलाता रहता है .तुम्हारे .जीवन का एक मूल्य है..और उस मूल्य को समझने वाला एक साथी हमेशा तुम्हारे साथ है...तुम्हारे इस उदगार की हर पंक्ति में..एक दुसरे की सार्थकता स्पंदित हो रही है...हमेशा ध्यान रखना..विवाह एक ऐसी संस्था है जो..दोइंसानों को परिपक्व बना देती है..किसी भी पत्नी केलिए एक ऐसा उपहार बहुप्रतीक्षित और बहुमूल्य होगा ..इश्वर तुमदोनो को हमेशा खुश रखे..

केवल राम said...

शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें ...ईश्वर करे आपका प्यार ताउम्र यूँ ही बना रहे ..और आप इस जिन्दगी को और खुबसूरत तरीके से जी पायें ...शुभकामनायें

geet said...

happy marriage anniversary, tumhare kavita bahut achche hai or apne wife ke liye ek bahut hi achcha gift bhi. bhagwan tum dono ko yu hi khushiya deta rahe

Rahul Singh said...

इसी हसीन उधेड़बुन में बीतता रहे जीवन.

दिगम्बर नासवा said...

बहुत बहुत बधाई १० साल सुख से बीतने की .... अच्छी रचना है .. ग़ज़ब के उद्गार ....

Neelam said...

जो भी है
वो हर पल .
मेरे संसार
मेरी खुशियाँ
मेरे दर्द
मेरे बच्चो
मेरे अस्तित्व
मैं दिख जाती है
बार बार
हर बार...
yahi to hai pyaar ...bahut khoob kah hai apne apne pyaar ko.

मुकेश कुमार सिन्हा said...

putul aapki subh kamnaon ke ham akankshi hain....dhanyawad!!!!!

रेखा श्रीवास्तव said...

पहले क्यों नहीं कहा था? अरे उस दिन आ जाते बधाई देने.
खैर देर से ही सही, मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर तुम दोनों की जोड़ी हमेशा सलामत रखे और खुशियों से तुम्हारी झोली भरी रहे.

मुकेश कुमार सिन्हा said...

thanks shikha , vandana ji......

bas kuchhh shabde jode hain....

कडुवासच said...

... badhaai va shubhakaamanaayen !!!

Ankit Khare said...

dun knw why? First time A poem gave sum tears in my eyes........ The ever best poem i ever red...... !!!!

Ankit Khare said...
This comment has been removed by the author.
Ankit Khare said...

and belated happy marriage anniversary bhaiya......

मुकेश कुमार सिन्हा said...

thankx......arun sir! palash ji!

rashmi di bas aap apna aashirwad dete raho....:)

S.M.Masoom said...

याद नहीं फेरों के समय लिए गए वादे
पर फिर भी हूँ में उसका.........
बीते दिन और बीते बहुत सारे बरस
कभी हुए घमासान झगडे
पर कही "था" प्यार इन सब के बीच
दिल के किसी कोने को था पता
"था" नहीं वो प्यार ''है ''
तब भी था और अब भी है
तभी तो गुजरे इतने बड़े लम्हे
लगते हैं दिन चार..


आप दोनों की जोड़ी सदा सलामत रहे, प्रेम और बढे.. अच्छा लगा पढ़ के..

मुकेश कुमार सिन्हा said...

dhanyawad poonam jeee............bas shrimati jee khush ho jayen...:)

sangeeta di ki bahut bahut dhanywad sneh barsane ke liye

Satish sir..........thanx
Bade bhaiya.........aapke sukhra gujar hai, aapke aashirwad ke liye...

प्रेम सरोवर said...

आप सवको क्या दू मै दिल के सिवाय,
आप दोनों को हमारी उमर लग जाए।
नुकेश जा, मैं भी वक्सर का रहने वाला हूं। देवघर में लडके का शादी हो रही है। निमंत्रण स्वीकार करें।

mridula pradhan said...

bahut achcha likhe hain.

डॉ टी एस दराल said...

आपने बहुत अच्छे और सच्चे दिल के उदगार प्रकट किये हैं , इमानदारी से ।
आप दोनों को वैवाहिक वर्षगांठ की ढेरों शुभकामनायें ।

केवल राम said...

आपका धन्यवाद किस तरह करूँ ....आपकी टिप्पणियाँ मेरे लेखन को नयी दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी ...शुक्रिया

मुकेश कुमार सिन्हा said...

Sanjay jii thanx!
Dhanyawad Meenakshi! aapne dost kaha achchha laga!!!

Alokita Gupta said...

der se aayi mafi chahungi aaj se pahle maine ye blog dekha hi nahi tha par belated many many happy returns of d day

Akshitaa (Pakhi) said...

आपको और आंटी जी को ढेर सारी बधाइयाँ...

Sanjay Grover said...

ek yathaarth me se dusra yathaartha udghaatit huya..badhayi.

ρяєєтii said...

waah, yeh Udgaar to best uphaar hai..!
Belated Happy Anniversary Dost Mama..
& Get-well Soon...

डॉ. जेन्नी शबनम said...

mukesh ji,
sab ankaha aaj aapne kah diya...

पर जो भी है
वो हर पल .
मेरे संसार
मेरी खुशियाँ
मेरे दर्द
मेरे बच्चो
मेरे अस्तित्व
मैं दिख जाती है
बार बार
हर बार...
मेरी हमसफ़र...........
मेरी दुनिया............

yathaarth par zindgi aisi hin pyaari hai. bhai 10 saal pahle aap feron ke waqt zarur soche honge ki kaash abhi bhi indralok se menka aa hi gai hoti, yahi yaad dilaane aaj hin ke din waqt ne aisa kuchh jhatka diya ki ab kamse kam ek mahina sath rahiye 24 ghante. hahahahaha apna khayal rakhiye aur patni ka bhi. aap dono ka prem bana rahe bahut aashish aap dono ko. shighra swasth hon shubhkaamnaayen.

मुकेश कुमार सिन्हा said...

Anjana di bhagwan kare tumhari bahu mujhe samjhe......aur hamare bich ki understanding bani rahe.....:) thanx!

Kewal jii many many thanx!

Apanatva said...

bahut sunder udgarbharee rachana isse badkar koi tohfa ho hee nahee sakta........der se hee sahee......meree best wishes accept kariye.

meree paristhitiyo vash kafee blogjagat se tatasthata
rahee usaka mujhe bhee bahut khed hai......
dheere dheere koshish rahegee ki jo choota hai pad hee daloo .
shubhkamnae .
aur ha ye accident kya ...?
kya huaa?
ab kaise ho?
take care.aur detail me batana jaroor .
dee

राहुल यादव said...

achchhi abhivyati

POOJA... said...

वाह... आपने हर मोड़, हर ख्वाब को इतने अच्छे से लिखा है कि शब्द ही नहीं मिल रहे हैं...
all the luck and success to you and your life-partner...

हरकीरत ' हीर' said...

आज फिर वादा है ..
कोई सपना टूटने ना दूँगा..

बहुत बहुत बधाई आप दोनों को ......

(सच्च कहूँ तो जलन सी हो रही है )

Anonymous said...

aww...very very sweet....god bless u both...aapki mohabbat ko laakhon duaayein....

dus saal, wow, meri to do saal mein band baj rahi hai...hihihi...kust kidding :)

निर्मला कपिला said...

देर बाद आ सकी मगर देर से सही हमारी शुभकामनायें स्वीकार करें सुखी दामपत्य जीवन के लिये हार्दिक शुभकामनायें। रचना मे दिल के सभी उदगार उडेल दिये। बधाई।

मुकेश कुमार सिन्हा said...

Thanks geeta.....for ur words!
RAHUL SIR, Digambar sir....thanx for comments.....many many thanx...
bas neelam jee, kuchh kahne ki koshish matra hai...:)

rekha di....aapki shubhkamnayen sir aankho par...:)

मुकेश कुमार सिन्हा said...

Uday ji thanks!
arre ankit....tune to bahut badi baat kah di...:)

masoom sahab....aapki dua sir aankho par:)


dhanyawad prem sarowar jiii.....nimantaran ke kabil samajhne ke liye sukriya!!

मुकेश कुमार सिन्हा said...

on orkut:

Abhishek Sahay :....mukesh Bhaiya awesum kya ikha hain aapne ...dil chu gaya ..kaise hain tym hi nahi mil pa raha tha.

shraddha kumar: achaa likha hai tumne!!!14 Dec

रंजना said...

आपकी इस निश्छल प्रेमाभिव्यक्ति ने भावुक कर दिया...

प्रशंशा में और क्या कहूँ ,कुछ सूझ नहीं रहा...

अनंत शुभकामनाएं...जोड़ी सदा सलामत रहे..!!!!

मुकेश कुमार सिन्हा said...

Thanx to Mridula jee.........n dr. daral!!

AAlokita, Pankhi..........tumhari subhkamnayen khushi deti hai.........:)

ज्ञानचंद मर्मज्ञ said...

अपनी अर्धांगिनी के लिए आपके दिल से निकली हुई भावपूर्ण अभिव्यक्ति की इतनी अच्छी पंक्तियाँ आपके उनके प्रति निश्चल प्रेम और केवल प्रेम को दर्शाती हैं !
शादी की सालगिरह मुबारक हो !(देर से सही)
ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ ,
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

मुकेश भाई, दिल को छू गये आपके उदगार। बधाई।

---------
प्रेत साधने वाले।
रेसट्रेक मेमोरी रखना चाहेंगे क्‍या?

Majaal said...

बड़ी सरल, सुलझी हुई रचना साहब.
आपकी जोड़ी बनी रहे.
लिखते रहिये ...

देवेन्द्र पाण्डेय said...

देर से आने के लिए खेद है। लेकिन शुक्र है कि आ गया। पढ़कर ऐसा लगा कि अपनी जिंदगी भी संवर जाएगी।....बहुत बधाई।

मुकेश कुमार सिन्हा said...

*Sanjay ji.....aapka mere blog pe aana achchha laga...:)
*Preeti.........bas kuchh sabdo se koshish matra hai dost..........:)
*Jenny di..........aapki wishes sir aankho per..........!
*Sarita di..........der se hi sahi, aayee yahi bahut hai...........:) bas bed pe swasth hone ka intzaar kar rhaa hoon............
*Rahul yadav jee thanx.........

वीना श्रीवास्तव said...

बहुत-बहुत बधाई, ये प्यार आजीवन बना रहे यही दुआ है.....जीवन की हर खुशी मिले
सुंदर रचना

अनुपमा पाठक said...

शुभकामनाएं आप दोनों को!!!
सुन्दर रचना दस वर्ष की अनुभूतियों से गुजरती हुई...

मुकेश कुमार सिन्हा said...

*Thanx Puja for ur beautiful words....
*kya Harkeerat jee? jalan kahe ka.....:D
*Hmmm Sanjh.....hamara bhi yahi haal hai, bas band ki awaj sunane nhi di:P
*Dhanyawad Nirmala dt:)
*Aapko bhi dhanyawad Ranjana ji....

Suman Sinha said...

भावनाओं की अभिव्यक्ति पर दिमाग का पहरा...यही पंक्तियाँ निचोड़ हैं

मुकेश कुमार सिन्हा said...

*Gyanchand ji aapne saraha, dil praffulit hua:)
*Thankx Jakir:)
*Majal sahab....aap aaye, bahar aayeee:)
*Devendra ji, pls ate raha kijiye....
*Veena jee thanx!!
*Anupama jee.....subhkamnaon ke liye dhanyawad!
*Thanx Suman!

amrendra "amar" said...

sory thoda late aayan ....meri or se bhi aapko hardik badhai................

मुकेश कुमार सिन्हा said...

thanx amrendra........

Anju (Anu) Chaudhary said...

आज के दिन ...यहाँ आने वाली मै अकेली ही हूँ........पिछले साल का नहीं जानती ...पर इस बार .....अपनी हर दुआ ...तुम दोनों को जरुर दूंगी ....शादी की सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो

shikha varshney said...

पिछले साल के उदगार पुराने नहीं हुए :) वही अहसास वही प्यार ..बना रहे हमेशा.
बहुत बहुत बधाई और ढेरों शुभकामनायें.

gyaneshwaari singh said...

shadi ki salgirha mubarak

मुकेश कुमार सिन्हा said...

shukriya!!

अरुण चन्द्र रॉय said...

मुकेश जी जीवन की राहों में यही भाव, यही अपनापन, यही प्रतिबद्धता सच्चा प्यार होता है. विवाह का पहला दशक मुबारक हो. शुभकामनाये... कविता का प्रवाह बिल्कुल आपकी युगल जोड़ी सा है... कविता स्वतः बह रही है भाव के लहरों पर.....

Saras said...

एक प्यारा सा ..सच्चा सा उपहार ....शादी की वर्षगाँठ पर अशेष बधाइयाँ ...May you two always bask in the Joy and Warmth of Love, Faith and Togetherness....:)

Bhavna....The Feelings of Ur Heart said...

Bahut hi sundar gift iss poem ke roop mein Anju ke liye.... may god bless u with all the happiness of life ... one message giving poem also

shalini rastogi said...

मुकेश जी, विवाह कि दसवीं वर्षगाँठ पर आपको हार्दिक बधाई!
एक बहुत ही सुन्दर , गहन भावों में डूबी, प्रेम से ओत-प्रोत अभिव्यकिति..
यह प्रेम सदैव बना रहे!

Rajesh Kumari said...

शादी की दसवीं सालगिरह मुबारक हो मुकेश गॉड ब्लेस यू मेरा आशीर्वाद बारम्बार मिले इस अवसर पर इससे सुन्दर प्यारे ह्रदय के उद्दगार हो ही नहीं सकते

vandana gupta said...

यही तो है सच्चा प्यार और हार्दिक उदगार स्नेह मे रचे बसे जो व्यक्त कर रहे हैं मनोभावों को उस नेह को जो अन्दर ही अन्दर रच गया है भावनाओं मे व्यक्त हो गया है । शादी की दसवीं सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें । ये दिन ज़िन्दगी मे आता रहे बारम्बार जब तक रहे ये संसार्।

virendra sharma said...

पल दो पल का साथ नहीं ,ये जीवन भर का नाता है ,

एहसास रहे ये बना ,साथ मैं चलता हूँ ,

अनुगामी बन तेरा ,अनुगामी बन तेरा .

मुबारक ये एहसास .अच्छा वक्त पंख लगाके उड़ता है हिसाब नहीं रहता है अच्छे वक्त का .मुबारक पहली दशाब्दी शादी की .

Kailash Sharma said...

यही तो प्यार है...बहुत सुन्दर रचना..शादी की १०वीं सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनायें!

ऋता शेखर 'मधु' said...

यह प्यार और समर्पण बना रहे...आजीवन|
तुम दोनों को ढेर सारी बधाइयाँ, शुभकामनाएँ और शुभाशीष !!
सस्नेह

Poonam Matia said...

मुकेश जी सर्वप्रथम आपको और अंजू को .शादी की दसवी वर्षगांठ की अनेको अनेक शुभकामनाएं ........आपकी सीधी.सपाट दिल से निकली सच्ची बातें कविता के रूप में पढ़ने को मिली .......असल में वास्तविकता तो यही होती है .......न कोई परी न राजकुमारी ......न सफ़ेद घोड़े पर सवार सुन्दर ,सजीला राजकुमार ......शादी में किसी को नसीब होता है .....ऐसा तो सिर्फ़ पारी कथाओं में होता है ......:) आपको बहुत बधाई पुन: इस साफ़ गोई के लिए ......अभी बीस नवंबर को मेरी भी चौबीसवी सालगिरह थी शादी की .....कुछ मेरे पति ने लिखा .........कुछ मैंने लिखा ......मेरा लिखा इस प्रकार है ...शायद आपने फेसबुक पर पढ़ा हो .......

बहुत खूबसूरत तेरा साथ है
बहुत खूबसूरत ये दिन रात है
हसीं था वो मंज़र जब हम तुम मिले थे
हंसीं आज भी हर मुलाक़ात है

तेरे संग चलते हुए हर राह खास है
तेरे संग हँसने में भी अलग बात है
जवां थे जज़्बात जब हम तुम मिले थे
जवां आज भी मेरा हर ख्व़ाब है

पहलु में तेरे मिली हर सौगात है
पहलु में तेरे सुरक्षित मेरा विश्वास है
थामा था तुमने हाथ जब हम तुम मिले थे
थामा है आज भी हर पल तुमने मेरा हाथ है .............. Poonam .

Vaanbhatt said...

जब एक दुसरे की न सिर्फ अच्छाईयां...बल्कि बुराइयाँ भी अच्छी लगने लगे...तो समझ लेने चाहिये की प्यार हो गया है...दस साल में भी अगर ये कर पाए तो एक बड़ी उपलब्धि है...मेरी ओरे से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ...खुबसूरत समर्पण...

Vaanbhatt said...

जब एक दुसरे की न सिर्फ अच्छाईयां बल्कि बुराइयाँ भी अच्छी लगने लगे तो समझ लेने चाहिये की प्यार हो गया है...दस साल में भी अगर ये कर पाए तो ये एक बड़ी उपलब्धि है...मेरी ओरे से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ...खुबसूरत समर्पण...

Pallavi saxena said...

सदा यूं हीं बना रहे आप दोनों का प्यार, बहुत बहुत बधाई आप दोनों को एवं शुभकामनायें....

mukti said...

शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएँ ! आपका प्यार अगले कई दशकों में और फुले-पहले और परिपक्व हो :)

वाणी गीत said...

पत्नी के लिए एक बार लिख दी कविता और हर साल उसे ही शेयर रहो ...
नयी लिखनी थी ना :)
बहुत बधाई और शुभकामनायें !

मनोज कुमार said...

बधाई व शुभकामनाएं!

mridula pradhan said...

भावनाओं की अभिव्यक्ति पर
दिमाग का पहरा है
यकीन करो मेरा प्यार
आज भी उतना ही गहरा है.kya likhe hai......wah,manna padega.shubhkamnayen.....

Unknown said...

पर जो भी है
वो हर पल .
मेरे संसार
मेरी खुशियाँ
मेरे दर्द
मेरे बच्चो
मेरे अस्तित्व
मैं दिख जाती है
बार बार
हर बार...
मेरी हमसफ़र...........
मेरी दुनिया............
best part ...:)

रचना त्यागी 'आभा' said...

बेहद खूबसूरत !!! नि:शब्द हूँ !!! अनेक बधाईयाँ व शुभ कामनाएँ :))))

Vivek said...

Best Attitude Brahman Status
Funny Whatsapp Status
Jokes in Hindi
Funny Haryanvi Jokes
Download Free Whatsapp Latest Version for Android Phone, Mobiles, PC.
Brahman Whatsapp Status in Hindi
Funny Humour Jokes
Latest FB Status
Funny Interesting Jokes
Whatsapp Cool Status for Girls

Vivek said...

Comedy Status
Cool Status
Crazy Status
Cute Status
Decent Status
Desi Status
Dirty Jokes

Double Meaning Jokes
Double Meaning Status
Emotional Status
English Jokes
English Status
Excellent Status

FB Status
Funny Jokes
Girlfriend and Boyfriend Jokes
Good Morning Quotes & Wishes

Google Hangouts Status

Haryanvi Jokes
Haryanvi Status
Hike Status
Hindi Chutkule
Hindi Jokes
Humour Jokes
Interesting Jokes
Life Status