ईमेल एसएमएस की दुनिया में
डाकिये ने पकड़ाया लिफाफा
29 रुपए के स्टेम्प से सुसज्जित
भेजा गया था रजिस्टर्ड पोस्ट
पते के जगह, जैसे ही दिखी
वही पुरानी घिसी पिटी लिखावट
जग गए, एक दम से एहसास
सामने आ गए, सहेजे हुए दृश्य
वो झगड़ा, बकबक, मारपीट
सब साथ ही दिखा
डाकिये ने पकड़ाया लिफाफा
29 रुपए के स्टेम्प से सुसज्जित
भेजा गया था रजिस्टर्ड पोस्ट
पते के जगह, जैसे ही दिखी
वही पुरानी घिसी पिटी लिखावट
जग गए, एक दम से एहसास
सामने आ गए, सहेजे हुए दृश्य
वो झगड़ा, बकबक, मारपीट
सब साथ ही दिखा
प्यार के छौंक से सना वो
मनभावन, अलबेला चेहरा
उसकी वो छोटी सी चोटी,
उसमे लगा काला क्लिप जो होती थी,
मेरे हाथों कभी
एक दम से आ गया सामने
उसकी फ्रॉक, उसका सैंडल
ढाई सौ ग्राम पाउडर से पूता चेहरा
खूबसूरत दिखने की ललक
एक सुरीली पंक्ति भी कानों में गूंजी
“भैया! खूबसूरत हूँ न मैं??”
मनभावन, अलबेला चेहरा
उसकी वो छोटी सी चोटी,
उसमे लगा काला क्लिप जो होती थी,
मेरे हाथों कभी
एक दम से आ गया सामने
उसकी फ्रॉक, उसका सैंडल
ढाई सौ ग्राम पाउडर से पूता चेहरा
खूबसूरत दिखने की ललक
एक सुरीली पंक्ति भी कानों में गूंजी
“भैया! खूबसूरत हूँ न मैं??”
हाँ! समझ गया था,
लिफाफा में था
मेरे नकचढ़ी बहना का भेजा हुआ
रेशमी धागे का बंधन
था साथ में, रोली व चन्दन
थी चिट्ठी.....
था जिसमे निवेदन
“भैया! भाभी से ही बँधवा लेना !
मिठाई भी मँगवा लेना !!”
हाँ! ये भी पता चल चुका था
आने वाला है रक्षा बंधन
आखिर भाई-बहन का प्यारा रिश्ता
दिख रहा था लिफाफे में ......
सिमटा हुआ...........!!!
लिफाफा में था
मेरे नकचढ़ी बहना का भेजा हुआ
रेशमी धागे का बंधन
था साथ में, रोली व चन्दन
थी चिट्ठी.....
था जिसमे निवेदन
“भैया! भाभी से ही बँधवा लेना !
मिठाई भी मँगवा लेना !!”
हाँ! ये भी पता चल चुका था
आने वाला है रक्षा बंधन
आखिर भाई-बहन का प्यारा रिश्ता
दिख रहा था लिफाफे में ......
सिमटा हुआ...........!!!
~मुकेश~
29 comments:
लिफाफे में दिल रख कर भेजती है बहन .... जितना भी प्यार समेटना हो समेत लो .... बहुत सुंदर ।
sach kaha....is din bahut si behne dur rehti hai apne bhaiyon say...par dil say kareeb....sundar bhavpurn rachna
मानो तो बहना का प्यार वरना एक धागा ही तो :)
बहन राखी आकर बांधे या लिफाफा में भेजे प्यार बराबर है......
बहन भाई का प्यार समय के साथ कम नहीं होता बहुत सुंदर ...
बहुत आत्मीय एवँ प्यारी सी रचना ! रक्षाबंधन की शुभकामनायें !
कुछ रिश्ते कभी नहीं बदलते... धागों का रिश्ता भी ऐसा ही है!
सुन्दर अभिव्यक्ति!
बहुत सुन्दर राखी के इस मौके पर बहने याद आ ही जाती है..है न :)
यह रिश्ता कहाँ भूल पाते हैं...बहुत भावपूर्ण रचना...
bahut sundar ..we bhagyshaali hote hain jinke bhaai hote hai aur bhahne hote hai ....
Bahut hi sundar chitran....Mukesh Bhai !
अनोखा बंधन
अनोखा प्यार
है ये राखी का
त्यौहार
बचपन की यादें
खूब सारा लाड़-प्यार
अनोखा है आज भी
ये राखी का त्यौहार ||
दिल को छूती लाजवाब पोस्ट...... आज पहली बार आपके ब्लॉग पर आना हुआ बहुत अच्छा लगा आकर ।
आज ही आपको फॉलो कर रहा हूँ ताकि आगे भी साथ बना रहे|
कभी फुर्सत में हमारे ब्लॉग पर भी आयिए- (अरे हाँ भई, सन्डे को भी)
http://jazbaattheemotions.blogspot.in/
http://mirzagalibatribute.blogspot.in/
http://khaleelzibran.blogspot.in/
http://qalamkasipahi.blogspot.in/
एक गुज़ारिश है ...... अगर आपको कोई ब्लॉग पसंद आया हो तो कृपया उसे फॉलो करके उत्साह बढ़ाये
बहुत ही सुंदर सार्थक प्रस्तुती, आभार।
एक खूबसूरत से रिश्ते को निभाती एक सुन्दर से कविता...
राखी मंगल कामना ,
शुभ आशिष ,उपहार |
भैया के मन बाँधती ;
इक धागे से प्यार ...बहुत शुभ कामनाएँ !!
आज थोड़ी उदास थी कि
कल ही मेरे तीनों भाई बरौनी मेरे पास आए
और आज इस तेतरी को छोड़ कर
काम का बहाना बना चले गए
जबकि कल राखी है ....
संतुष्टि ये हुई कि राखी हांथों से दी
डाक से भेजना नहीं पड़ा
चलो तुम हो न मेरे सामने बबुआ
बहुत-बहुत आशीर्वाद के साथ
ढ़ेरों शुभकामनायें
सच ही तो है,आज का सच...और इस बार तो मेरे ऊपर 100% ठीक बैठती है यह रचना। :) यहाँ इतनी दूर रहकर मुझे भी अब यह रिश्ता लिफाफे में लिपटा हुआ सा ही लगता है। मगर भी इस लिफ़ाफ़े में बंधा प्यार अनमोल होता है। :)
भाई बहन का रिश्ता ऐसा है जिसे कलम से व्यक्त कर पाना नामुमकिन है इस प्यारी रचना की आपको बहुत बहुत बधाई !
नौक -झौंक के बीच भी भाई-बहन का गहरा प्यार !!! उस एक धागे में बहन का प्यार, आशिर्वाद, सलामती की दुआएँ , तरक्की की कामना आदिहोती हैं
सभी को रक्षाबधंन की शुभकामनायें !!
sneh ki sukhad smriti.....bhai-bahan ka pyaar
"आखिर भाई-बहन का प्यारा रिश्ता
दिख रहा था लिफाफे में ......
सिमटा हुआ...........!!!"
बहुत सुंदर
बहुत सुन्दर ....
रक्षा बंधन के पावन पर्व पर आपको शुभकामनाएँ..
:-)
दिल को छूती बहुत ही सुन्दर रचना....वाह !!!
आखिर भाई-बहन का प्यारा रिश्ता
दिख रहा था लिफाफे में ......
सिमटा हुआ...........!!!
कितना पावन है भाई बहन का रिश्ता
रक्षाबंधन की बधाई व शुभकामनाएँ !
संवेदनशील रचना,बहुत ही भावपूर्ण ओर सुन्दर . रक्षा बंधन की बधाई ओर शुभकामनायें ...
बहुत ही खुबसूरत और प्यारी रचना.....
कोमल भावनाओं का त्योहार है, राखी।
Behad khoobsurat aur payare ahsaaso se bhari rachna....sunder :-)
दिल को छूने वाली रचना .
Post a Comment