एक खुशी का पल मिल जाए तो बात बने :)
ऐसा ही कुछ पिछले दिनों हुआ, जब सुबह फेसबूक लोग ऑन किया और एक मैसेज चमका, जो शिवम मिश्रा जी का था, सिर्फ उन्होने लिखा था – “हार्दिक बधाई स्वीकार करें”!! मैंने आश्चर्यचकित होकर पूछा – वजह?? उन्होने परिकल्पना का लिंक पोस्ट कर दिया। अब जैसे ही वहाँ पहुंचा तो एक बहुत बड़ी वजह मेरे इंतजार कर रही थी, जो मुझे अंदर से खुशी दे रही थी। परिकल्पना ब्लॉग जो हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ब्लॉगर सम्मेलन करवाती है ने युवा शिखर सम्मान (परिकल्पना ब्लॉग गौरव युवा सम्मान) के लिए संतोष त्रिवेदी (ब्लॉग – बेंसवारी) के साथ मुझे भी चुना । इस सम्मान के अंतर्गत 5100/- की धनराशि, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र,श्री फल, पुस्तकें और अंगवस्त्र प्रदान किए जाएंगे। आगामी 13-14 सितंबर 2013 को काठमाण्डू में आयोजित "अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन" में ये सम्मान दिया जाएगा ।
सम्मान किस वजह से मिला, क्यों मिला, कैसे मिला ये आयोजक के सोच का विषय है। मैं इस पचरे से दूर रह कर ही खुश हूँ। मुझे खुश होने की आदत है, और बस... इस सम्मान के घोषणा के कारण मेरी खुशी वाजिब है।
पिछले दिनों मैंने खुद अपने फेसबूक प्रोफ़ाइल पर ये स्वीकार किया था, और ये मैं मानता भी हूँ
एक स्वीकारोक्ति :
# मेरे पास शब्दो की कमी होती है .
# मेरे पास अपने सोच को शब्द रूप देने की क्षमता कम है .
# मेरे पास हिन्दी व्याकरण/पद्य विद्या का तकनीकी ज्ञान नहीं है .
# मैं गणित/विज्ञान से जुड़ा एक साधारण सा छात्र रहा हूँ .
________________________________________________________
पर हाँ, मेरे पास संवेदना है, एहसास है और इसी कारण मैं अपने सीमित शब्दो को जोड़कर “कविता जैसी कुछ” सृजित करता हूँ .......
अब पसंद/नापसंद आपके हाथों में ......... — feeling भईयाजी इस्माइल टाइप :)
अंत मे बस मैं इतना कहूँगा पांच साल पहले अपना ब्लॉग बनाया था, और तब से अपने संवेदनाओं /अहसासों के वजह से धीरे धीरे ही सही, आप सबके साथ आगे बढ़ रहा हूँ… और आगे भी लगातार ये यात्रा जारी रहे, ऐसी कोशिश रहेगी ...
रवीद्र प्रभात जी और परिकल्पना टीम का दिल से आभार प्रकट करता हूँ ... !!
35 comments:
जिंदगी में यूँ ही आगे बढ़ते रहें ......बहुत बहुत शुभकामनाएँ
हम तो आपको पहले ही दिन बधाई दे दिये थे आज फिर दिये देते हैं बहुत बहुत बधाई सहित शुभकामनायें ....भाई साहब :)
सम्मान किस वजह से मिला, क्यों मिला, कैसे मिला ये आयोजक के सोच का विषय है। मैं इस पचरे से दूर रह कर ही खुश हूँ। मुझे खुश होने की आदत है, और बस... इस सम्मान के घोषणा के कारण मेरी खुशी वाजिब है।
अच्छा है, आप इस पचरे में ना पड़ें । 4100 जमा कर अगर 5100 हाथ लग जाए तो ये पूछने की क्या जरूरत है कि सम्मान क्यों दे रहे हैं ? दूसरों से पूछिए, जिन्हें ये रकम जमा करनी है और किसी बहाने वापस भी नहीं मिलनी है । भइया जी खुश रहिए टाइप खुश रहिए..
Mahendra Sir.. har baaton ko paise se nahi compare kiya jata......
बधाई मुकेश जी , रवींद्र प्रभात जी को भी बधाई
आप दोनों को हार्दिक बधाई !\
bahut bahut badhaiyan...
हार्दिक बधाई!
बहुत बहुत बधाई जी :)यूँ ही आगे बढ़ते रहो
इस सम्मान के लिए आपको बहुत बहुत बधाई !!
इस सम्मान के लिए आपको बहुत बहुत बधाई !!
हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं मुकेश भाई जी इसी तरह से आगे बढ़ते जाएँ.
आपकी यह रचना कल मंगलवार (30-07-2013) को ब्लॉग प्रसारण पर लिंक की गई है कृपया पधारें.
शुभकामनाएँ !श्रीमान जी,
आपका ब्लॉग काफी वक्त से पढ़ रहा हूँ |
बहुत अच्छा लिखते हैं,आप |
शुभकामनाएँ !श्रीमान जी,
आपका ब्लॉग काफी वक्त से पढ़ रहा हूँ |
बहुत अच्छा लिखते हैं,आप |
Khushi hona vajib hai! Bahut,bahut badhayi!
हार्दिक बधाई आपको।।
नये लेख : ग्राहम बेल की आवाज़ और कुदरत के कानून से इंसाफ।
प्रसिद्ध पक्षी वैज्ञानिक : डॉ . सलीम अली
bahut bahut badhai
बहुत बधाई आप दोनों को !
ढेरों बधाइयाँ, शतशत शुभकामनायें, आपका पथ प्रशस्त रहे।
बहुत बहुत बधाई ... यूं ही निरंतर आगे बढ़ते रहिए और खुश रहिए ।
हर एक को अपने अपने हिस्से की खुशियाँ पाने का अधिकार है ... आप को भी है ... सो खुश रहिए !
एक बार फिर हार्दिक शुभकामनायें स्वीकार करें !
हार्दिक शुभकामनायें मुकेश जी ......... प्रगतिपथ पर अग्रसर रहें ....... शब्द जब कविता का रूप धारते हैं उनकी शक्ति बढ जाती है :)
हार्दिक शुभकामनाएं!
bahut bahut mubaarak
एक बार फिर से बधाई
बधाई .. बधाई ... बधाई ...
bahut badhai mitra.. aap wakai blog ke yuwa shikhar hain...
मुकेश जी हार्दिक बधाई ।
बहुत बहुत बधाई मुकेश. जीवन में यूँ ही सदैव सफल रहो और सम्मान मिलता रहे. बहुत शुभकामनाएँ.
यह तो बस शुरुवात है,अभी आसमान चुना बाकी है....यूँ हीं आगे बढ़ते रहे आप....all the best
हार्दिक शुभकामनायें मुकेश जी
हार्दिक शुभकामनायें मुकेश जी
बहुत बहुत बधाई
बहुत बहुत बधाई
Post a Comment