जिंदगी की राहें

जिंदगी की राहें

Followers

Wednesday, September 28, 2011

अनायास ही .........





कागज में कलम घसीटी..
कि अनायास ही ..
कलम से मुड़ा तुड़ा सा 
एक शब्द
उकेरित हो उठा...
अनायास ही वो याद !
चेहरे पे एक हलकी सी 
ला गयी..सिहरन....
अनायास ही लगा
एक तरुणी......
जो सामने है बैठी..
और एक दम से 
कह उठी......
कैसे हो????
अनायास ही उमड़ 
आई कुछ स्मृतियाँ..
नदियों के लहरों
के उद्वेग की तरह...
जो अनायास
की कह उठी..
"आखिर
भूल ही गए न..."
पर फिर भी 
अनायास ही 
चेहरे पे आ ही गयी
एक मुस्कराहट
जो धीरे से चेहरे से
गुजरती हुई
कानों में कह गयी...
जो होता है 
अच्छा होता है !
और वही 
शायद 
मंजूरे खुदा होता है.....!!!!!!


58 comments:

Anonymous said...

very nice bahut hi accha likha hai aap ne

Pallavi saxena said...

रोशनी गर खुदा को हो मंज़ूर आंधीयों में चिराग जला करते है .... बढ़िया प्रस्तुत
समय मिले तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है। आपको और आपके सम्पूर्ण परिवार को हम सब कि और से नवरात्र कि हार्दिक शुभकामनायें...
.http://mhare-anubhav.blogspot.com/

अरुण चन्द्र रॉय said...

बहुत दिनों बाद आपकी कोई कविता आई है.. पढ़ कर अच्छा लगा.. नवरातों की हार्दिक शुभकामना...

Anju (Anu) Chaudhary said...

कुछ यादे पुरानी सी ....आज फिर से जीवित हो गई

shikha varshney said...

ये जो तस्वीर आपने लगाईं है
कह गई है बहुत कुछ
अनायास ही
और शब्दों का क्या है
सहारा देते हैं भावों को
अनायास ही :)

Er. सत्यम शिवम said...

ये यादें ही तो है जो हममे हमको जिंदा रखे हुये है..अभिव्यक्ति की सुंदर प्रस्तुति....नवरात्रि की शुभकामनाएं।

kshama said...

पर फिर भी
अनायास ही
चेहरे पे आ ही गयी
एक मुस्कराहट
जो धीरे से चेहरे से
गुजरती हुई
कानों में कह गयी...
जो होता है
अच्छा होता है !
और वही
शायद
मंजूरे खुदा होता है.....!!!!!!
Hmmmm sach hai!
Navratri kee haardik shubh kamnayen!

इन्दु पुरी said...

हे भगवान ! ये अनायास ही तुमको क्या क्या अनुभव होने लगे?कौन थी वो? कविता लिखी है या एक चित्र खींच दिया है?मैं भी देख रही हूँ उसे ....दूर से जैसे तुमने देखा एकदम करीब.खूब देखा.

मुकेश कुमार सिन्हा said...

*thanx modesty!!
*Pallavi dhanywad
*arun jee aapko bhi navratri ki shubhkamna
*anju...yaden aisee hi hoti hai
*shikha.. bas anayas hi google ke serch ne ye photo de diya:)

Er. सत्यम शिवम said...

ये यादें ही तो है जो हममे हमको जिंदा रखे हुये है..अभिव्यक्ति की सुंदर प्रस्तुति....नवरात्रि की शुभकामनाएं।
iske pehle mera cmt delete ho gaya tha kya mukesh ji...:)

रश्मि प्रभा... said...

अनायास के ये पल किस तरह चेहरे पर रंग बदलते हैं - कभी मुस्कान , कभी खोयी आँखें ---- जाने क्या क्या

दर्शन कौर धनोय said...

अनायास ही लगा
एक तरुणी......
जो सामने है बैठी..
और एक दम से
कह उठी......
कैसे हो????

कुछ अनकही बाते अनायास ही होती हैं ...जिंदगी से एकदम जुदा उनका अंदाज होता हैं ...और वे दिल के बहुत करीब हो जाती हैं ....यादे बन मन पर छा जाती हैं ..बहुत ही भावात्मक तरीके से कहे हैं आपने अपने दिल के जज्बात ..उच्च कोटि की संवेदनाए हैं ....धन्यवाद इसमें शामिल करने के लिए ..

संजय भास्‍कर said...

..... शानदार प्रस्तुति
बड़े दिनों की अधीर प्रतीक्षा के बाद आज आपका आगमन हुआ है !

Deepak Saini said...

बहुत सुन्दर कविता
कुछ यादे पुरानी होए हुए भी पुरानी नहीं होती

शूरवीर रावत said...

इतनी सुन्दर रचना अनायास ही नहीं बनती. बेहतरीन ! आभार !!

वाणी गीत said...

हर बात में गुड होता है :)
मगर फिर भी पूछ लेते हैं कौन थी वह !

केवल राम said...

जो होता है
अच्छा होता है !
और वही
शायद
मंजूरे खुदा होता है.....!!!!!!

सुंदर भावों का सम्प्रेषण ....जीवन भी क्या है ...कभी सोचते हैं जो हुआ सही नहीं हुआ लेकिन फिर कहते हैं जो खुदा करता है सही करता है ....क्या सही है ....यह निर्णित नहीं है ...!

Neelam said...

कुछ यादे पुरानी सी.. .फिर भी पुरानी नहीं होती...आज फिर से जीवित हो गई ,कुछ यादे पुरानी सी!!!

बहुत सुन्दर कविता !!!!!

anshumala said...

जीवन को सकरात्मक बनाये रखने के लिए ये एक अच्छी पंक्ति है की जो होता है अच्छे के लिए ही होता है | तस्वीरे बड़ी अच्छी लगी |

vandana gupta said...

कौन है वो मुकेश? ऐसा अनायास होना……किसी गंभीर बीमारी का लक्षण दिख रहा है………हा हा हा…………………वैसे भाव बहुत सुन्दर संजोये हैं ।

amrendra "amar" said...

बेहतरीन प्रस्तुति ,
आपको व् आपके परिवार को नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

JAINA said...

bhut badhiya

anilanjana said...

स्वीकारोक्ति.अनायास ही होती है .. :)

यथास्थिथि को सकारात्मक तरीके से अंगीकार करलेने ..और बहुत सादगी से अपनों में बाँट लेने की ...यही खूबी...तुम्हारी लेखनी को ख़ास बना देती है....

रेखा said...

सुन्दर और लाजबाब ..

दिगम्बर नासवा said...

ये यादें अनायास ही क्यों आ जात हैं ....
नव रात्री की हार्दिक बधाई ...

प्रवीण पाण्डेय said...

सरल दर्शनयुत अभिव्यक्ति।

***Punam*** said...

अनायास ही वो याद !
चेहरे पे एक हलकी सी
ला गयी..सिहरन....

और न जाने क्या-क्या याद आते चला गया....

देवेंद्र said...

आपकी कविता मन के कोने में दुबके कोमल व अव्यक्त यादों को, जो सुसुप्त सी थीं, उन्हे जागृत कर देती है। सुंदर प्रस्तुति।

मीनाक्षी said...

:) सच है...जो होता है मंजूरे खुदा होता है...पुरानी यादों को यूँ याद करके क़ाग़ज़ पर क़लम से घसीटना नहीं नया रूप देना कहिए...

मुकेश कुमार सिन्हा said...

aap sabko bahut bahut dhanyawad!! mere shabdo ke bhaw me se khubsurati dhundhne ke liye:)

सागर said...

sundar rachna...behreen prstuti...

POOJA... said...

bahut badhiya... par ye sab ya aisa sab ANAYAAS hi kyon hota hai???
bahut badhiya likhi hai aapne... kitne anubhavon ko ikkathha kar diya... waah

PRIYANKA RATHORE said...

bahut khoob bhaiya... aap bahut hi accha likhte hain....aabhar

मुकेश कुमार सिन्हा said...

@क्षमा धन्यवाद्!
@ इंदु दी तुम भी न, खूब खिंचाई करते हो:)
@सत्यम...नहीं यार, हम कमेन्ट के लिए जान देते है, डिलीट नहीं कर सकते..:)
@रश्मि दी शुक्रिया...:)
@दर्शन जी...बहुत बहुत शुक्रिया....दिल से:)
@धन्यवाद् संजय जी, शास्त्री सर !!

मुकेश कुमार सिन्हा said...

@दीपक, सुबीर जी...शुक्रिया
@वाणी दी.....कोई नहीं...:)
@केवल भाई, बहुत प्यारी बात कही आपने:)
@शुक्रिया नीलुम, अंशुमाला जी.....
@चिंता मत करो वंदना नहीं है ऐसी कोई गंभीर बीमारी:डी

PAWAN VIJAY said...

रुई के फाहो जैसी रचना

अजित गुप्ता का कोना said...

एक छोटी सी हँसी भी बड़ा गुनाह बन जाता है, मेरी पोस्‍ट पर जानिए और फिर मुस्‍कराइए।

चंदन कुमार मिश्र said...

सरल शब्दों में…अच्छा…

Rajiv said...

मुकेश भाई, बधाई!बहुत दिनों बाद ही सही पर मखमली अहसासों को लिए.क्या समेटा है बीती बातों को और वो भी रोमांटिक अंदाज में.

***Punam*** said...

कागज में कलम घसीटी..
कि अनायास ही ..
कलम से मुड़ा तुड़ा सा
एक शब्द
उकेरित हो उठा...
अनायास ही वो याद !
चेहरे पे एक हलकी सी
ला गयी..सिहरन....

वो भूली दास्ताँ लो फिर याद आ गई.....

सुन्दर..!

Udan Tashtari said...

क्या बात है, बहुत खूब!!

"उकेरित" - प्रयोग पसंद आया. :)

मनोज कुमार said...

दिल को भिंगो गई यह रचना।

मुकेश कुमार सिन्हा said...

@धन्यवाद अमरेन्द्र जी, जैना
@ अंजना दी....अब क्या कहूँ तुमसे:)
@रेखा, दिगंबर सर, प्रवीण जी ...शुक्रिया
@ हाँ पूनम जी, बस यादें ऐसी ही होती है..
@देवेन्द्र सर...इतना गहरा कमेन्ट के लिए दिल से धन्यवाद्..

babanpandey said...

कल्पना से ... आदमी उड़ान भरना सिखाता है ...उत्तम/

Arti Raj... said...

"आखिर
भूल ही गए न......kya bhul pana such me itna aasan hai kya....?
or waise bhi jb bita hua pal yaad ban kr saath saath chalta hai to wo bas yaad hi nhi rahti....or fir yado ke sahare to insaan puri zindgi gur skta hai....जो होता है अच्छा होता है !और वही शायद मंजूरे खुदा होता है.....!!!!!!or aesa bhi kya khuda ko manjur hota hai....hamesha gum taqlife aanshu hi kyun manjur karte hai khuda......

सुरेन्द्र "मुल्हिद" said...

anaayaas hee jo hota hai achey ke liye hota hai mukesh jee...jazbaaton se bhari behtraeeen prastuti....

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति!

मुकेश कुमार सिन्हा said...

@ मीनाक्षी जी, आप वही समझिये:)
@ शुक्रिया सागर, पूजा..प्रियंका, पवन जी...अजित जी...चन्दन जी.
@ मेरे मखमली अहसासों को समझ पाने के लिए शुक्रिया राजीव जी.:)
@शुक्रिया पूनम
@समीर भैया, शब्द ठीक है न.........

मेरे भाव said...

मुकेश जी बहुत दिनों बाद आपके ब्लॉग पर आना संभव हुआ. अच्छी कविता है... भावों का सुन्दर सम्प्रेषण किया है आपने....

Urmi said...

बहुत ख़ूबसूरत और बोलती हुई तस्वीरें है ! बहुत सुन्दर रचना लिखा है आपने जिसके बारे में जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है! शानदार प्रस्तुती! देर से आने के लिए क्षमा चाहती हूँ!

मुकेश कुमार सिन्हा said...

@मनोज सर, बब्बन जी धन्यवाद्
@सुरेन्द्र जी, डॉ. शास्त्री ...उत्साह बढ़ने के लिए शुक्रिया!
@रामपति (मेरे भाव) जी....आप आयें, अच्छा लगा..
@बबली...शुक्रिया...

Pratik Maheshwari said...

क्या खूब लिखा है आपने अनायास ही..
कुछ लोग और कुछ यादें यूँ अनायास ही आ जाते हैं ज़हन में..

मुकेश कुमार सिन्हा said...

Thank Prateek:)

डॉ. जेन्नी शबनम said...

bahut khoobsurat yaad, badhai Mukesh.

CS Devendra K Sharma "Man without Brain" said...

अनायास ही उमड़
आई कुछ स्मृतियाँ..
नदियों के लहरों
के उद्वेग की तरह...
जो अनायास
की कह उठी..
"आखिर
भूल ही गए न..."



bilkul aisa hi hota hai.....


bahut khubsoorat rachna....

aisa hi kuchh milta julta aap is link par paa sakte hain.....

मुकेश कुमार सिन्हा said...

thanx jenny di and devendra sharma jee:)

Maheshwari kaneri said...

बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति!दी्पावली की शुभकामनाएं

vijay kumar sappatti said...

कुछ बात तो है यार मेरे..
बड़े दिनी हुए तुझसे मुलाकात हुए ..

:)