जिंदगी की राहें

जिंदगी की राहें

Followers

Thursday, March 7, 2013

ऐ हसीना !!


आज महिला दिवस पर कुछ पंक्तियाँ अपने जिंदगी से जुड़ी सबसे खूबसूरत महिला को समर्पित करता हूँ, आखिर जिंदगी तो उसी से है .... कुछ साधारण से शब्द उसके लिए

ऐ हसीना !!
क्या तू बन पाएगी मेरी रचना
शब्द मे सज पाएगी कभी
क्या कभी चंचल शोख अदा
ढल पाएंगे, बन पाएंगे नज्म
बालों का झटकना
कैसे दिखाऊँ अपने हरफ़ों मे
गोरा सुर्ख चेहरा, छरहरा बदन
नारी की नजाकत
कैसे लाऊं शब्दो मे ??
.
चलो कोई नहीं
तुम्हारे से ही
हो जाएगी कविता सृजित
आखिर ये रचना तुम्हें ही तो
करनी थी अर्पित
अब तो मुस्कुरा दो........

कुछ ट्रोफिज में से एक सबसे अहम .....:):):

48 comments:

Anju (Anu) Chaudhary said...

तुम्हारी पत्नी को समर्पित ये कविता ...मन को छू गई
यूँ ही सदा आप दोनों का साथ कायम रहें

रंजू भाटिया said...

वाह मुकेश बहुत सुन्दर लिखा है अंजू के लिए ..उसको पढवाया यह ? आप दोनों का साथ यूँ ही बना रहे इसी दुआ के साथ ढेर सारी शुभकामनाएं

Unknown said...

God Bless You !!!!!!!

नीलिमा शर्मा Neelima Sharma said...

बहुत खूब ... अंजू को कार्ड पर लिख कर गिफ्ट दिया न ... वैसे लिखा बहुत अच्छा हैं झलक रहा हैं स्नेह

Unknown said...

कितनी खुशनसीब हैं आपकी पत्नी!!!!! क्या कहूँ!! भाव विभोर कर दिया

Dr Shalini Agam said...

aap dono ke prem yun hi bana rahe ..........esi meri shubhkamna hai....

Bhavna....The Feelings of Ur Heart said...

वाह मुकेशजी बहुत सुन्दर लिखा है अंजू के लिए ... आप दोनों का प्यार हमेशा बढ़ता रहे और आप ऐसी ही खूब सारी रचनाएं अंजू को समर्पित करते रहे....

Anju said...

surprised.... tusi great sweet IALU.

प्रवीण पाण्डेय said...

बहुत प्यारी कविता, यह भाव सदा ही बना रहे।

सदा said...

अनुपम भावों का संगम यह अभिव्‍यक्ति ... अनंत शुभकामनाएँ आप दोनो के लिये

रेखा श्रीवास्तव said...

महिला दिवस को तुमने एक अंजू के लिए समेट लिया . एक कविता और लिखो इसके जहाँ और भी है . ये महिला दिवस पर लिख रहे हो न की पत्नी दिवस पर. . सुन्दर भाव और ये स्नेह सतत बना रहे .

vandana gupta said...

सार्थक अभिव्यक्ति।
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा शनिवार (9-3-2013) के चर्चा मंच पर भी है ।
सूचनार्थ!

shikha varshney said...

ओये होए ..वो मुस्कराए या नहीं ?:)
भगवान् तुम दोनों का प्यार यूँ ही बनाय रखे.

Ragini said...

very beautiful poem.....

s.tiwari said...

wah..kya baat hai.....aaj k din is se badh kar or koi sandesh apni priya k liye ho hi nahi sakta....

Neelam said...

achha tohfa ,khoobsurat sandesh ke sath.
bahut sundar rachna ke liye badhayi.:
)

Anju said...

wo bholi surat aur bhola pan,
kaha gyi aur kyon liya,
wo waqt ka aisa takaja hai,
hum aur bewafa na hue,
wo samundra ka bahna,
hum aur najarana liye,
wo auro ki sochte,
Hum apni liye baithe………keep Smile pls !!

Pallavi saxena said...

लगाए जाओ मखान भाभी जी को ...;)

रचना त्यागी 'आभा' said...

बहुत सुन्दर !!! भावपूर्ण रचना !! जोड़ी सलामत रहे :-)

अज़ीज़ जौनपुरी said...

sundar bhavo se susajjit rachna,

वाणी गीत said...

अब तो मुस्कुरा ही दी होंगी !
बेहतरीन तोहफा जो मिला है !

इस्मत ज़ैदी said...

वाह मुकेश जी ,क्या बात है
हम सब की तरफ़ से ढेरों दुआएं और शुभकामनाएं स्वीकार कीजिये

निवेदिता श्रीवास्तव said...

touched ....

ppktyagi said...

बहुत खूब ... अंजू .. को समर्पित ..ये कविता
अनंत शुभकामनाएँ ..........God Bless You

nayee dunia said...

बहुत सुंदर और गहरे प्रेम की निशानी है ये कविता ...:)

Dinesh pareek said...

पहले तो आप पत्नी दिवस पर. .आपको हार्धिक शुभकामनाये सविअक्र कीजिये आपकी कविता के हर शब्द में उनके लिए प्रेम झलक रहा है

आज की मेरी नई रचना आपके विचारो के इंतजार में
तुम मुझ पर ऐतबार करो ।

.

Dinesh pareek said...

पहले तो आप पत्नी दिवस पर. .आपको हार्धिक शुभकामनाये स्वीकार कीजिये आपकी कविता के हर शब्द में उनके लिए प्रेम झलक रहा है

आज की मेरी नई रचना आपके विचारो के इंतजार में
तुम मुझ पर ऐतबार करो ।

.

Dinesh pareek said...

पहले तो आप पत्नी दिवस पर. .आपको हार्धिक शुभकामनाये स्वीकार कीजिये आपकी कविता के हर शब्द में उनके लिए प्रेम झलक रहा है

आज की मेरी नई रचना आपके विचारो के इंतजार में
तुम मुझ पर ऐतबार करो ।

.

Archana Chaoji said...

फोटो इतनी बढ़िया है कि कविता लिखे बिना रहा ही नहीं गया होगा....अर्पित तो होना ही था......
अंजू को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.......और तुम्हें कविता के लिए आभार ...

डॉ. मोनिका शर्मा said...

बहुत सुंदर कविता ....स्नेह-साथ बना रहे, शुभकामनायें

Unknown said...

भाव पूर्ण रचना ...वो भी मुनासिब मौके पर ...अंजू को बधाई ....बाकी पति लोग ..सीखो इनसे .... :)

संजय भास्‍कर said...

आप दोनों का प्यार हमेशा बढ़ता रहे !

Saras said...

एक पत्नी के लिए इससे खुबसूरत तोहफा और क्या हो सकता है...बहुत खूब...

प्रतिभा सक्सेना said...

रहें दोनो के मगन-मगन मन!

प्रतिभा सक्सेना said...

रहें दोनो के मगन-मगन मन!

कालीपद "प्रसाद" said...

बहत सुन्दर भाव
latest postमहाशिव रात्रि
latest postअहम् का गुलाम (भाग एक )

Amrita Tanmay said...

वाह!!!

डॉ. जेन्नी शबनम said...

क्या बात है मुकेश! वल्लाह... बहुत शुभकामनाएँ.

Anita Lalit (अनिता ललित ) said...

खूबसूरत... बिल्कुल आपकी नज़र की तरह...
ईश्वर करे, ये प्यार यूँ ही बना रहे...
~सादर!!!

Kailash Sharma said...

बहुत सुन्दर प्रस्तुति..यह प्रेम सदैव बना रहे..

दिगम्बर नासवा said...

Bahut khoob .... khushkismat hain vo ...

neetta porwal said...

वाह ..क्या बात ... सब कुछ बयान कर गए ... हर वो ज़ज्बा जो शायद बाकी होगा अभी तलक ... और भी खूबसूरत हो ये अहसास ... यही कामना ..

neetta porwal said...

वाह ..क्या बात ...
आपकी नज़्म बयान कर गयी ... हर वो ज़ज्बा जो शायद बाकी होगा अभी तलक ...
और भी खूबसूरत हो ये अहसास ... यही कामना ..

Dr. Vandana Singh said...

इतने प्यारे से अहसासों की मासूम सी अभिव्यक्ति के प्रति मेरी ढेर सारी शुभकामनायें...:)

सारिका मुकेश said...

बहुत खूब....इससे बेहतर महिला दिवस क्या मनाया जा सकता था??

Bodhmita said...

mryadaon me bandhi
priy ki priya ke liye
sarvottam rachna...

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बेहतरीन अभिव्यक्ति

Divine Anand said...

हा-हा-हा...सही है..भाभी जी को मेरी तरफ़ से भी ढ़ेरों शुभकामनाएँ.. :)