जिंदगी की राहें

जिंदगी की राहें

Followers

Friday, October 5, 2012

मेहँदी का पेड़
























पता है ?
तुमने जो लगाया था
मेहँदी का पेड़,
उसके पत्ते आज भी
लाल कर देते हैं हथेली
.
घर के पिछले दरवाजे की किवाड़... 
जिससे नजर आता है अब भी, वो मेंहदी का पेड़
उखड रहा है चौखट से..
पीछे जो खेत है,
उसकी जमीन भी हो
गयी है उसर...
होते ही नहीं अंकुरित
लगे हुए मटर...
तुमने जो नीला कोट दिया था
वो अभी भी बक्से  में पड़ा है
आई ही नहीं इत्ती सर्दी..
घनेरे छाये मेघ भी 
बस... गड गडा कर उड़ जाते हैं
शायद उन्हें भी  लगता है-
क्यूं बरसे जिंदगी भर ?......
.
"मेरे शब्द"... उनको तो, क्या हो गया,
कैसे बताऊँ ?
हर बार रह जाते हैं, थरथरा कर
बोल ही नहीं पाते कुछ
सब कुछ तो बदल गया
.
पर पता नही क्यूं
तुमने जो लगाया था
मेहँदी का पेड़
उसके पत्ते आज भी
लाल कर देते हैं हथेली...
आज भी...!!

43 comments:

travel ufo said...

बढिया रचना

रश्मि प्रभा... said...

"मेरे शब्द"... उनको तो, क्या हो गया,
कैसे बताऊँ ?
हर बार रह जाते हैं, थरथरा कर
बोल ही नहीं पाते कुछ
सब कुछ तो बदल गया....... पर समय के पहियों पर आज भी लाली है, कितना पक्का था वह रंग

अरुण चन्द्र रॉय said...

badhiya kavita mukesh bhai...

Bhavna....The Feelings of Ur Heart said...

हर बार रह जाते हैं, थरथरा कर
बोल ही नहीं पाते कुछ
सब कुछ तो बदल गया......
very nice

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

सब कुछ बदल जाये लेकिन प्रेम का रंग नहीं बदलता ... बहुत सुंदर रचना

Madan Mohan Saxena said...

बहुत ही अच्छा लिखा आपने .बहुत ही भावनामई रचना शब्दों की जीवंत भावनाएं... सुन्दर चित्रांकन

http://madan-saxena.blogspot.in/
http://mmsaxena.blogspot.in/
http://madanmohansaxena.blogspot.in/

Unknown said...

"मेरे शब्द"... उनको तो, क्या हो गया,
कैसे बताऊँ ?
हर बार रह जाते हैं, थरथरा कर
बोल ही नहीं पाते कुछ
सब कुछ तो बदल गया
.
पर पता नही क्यूं
तुमने जो लगाया था
मेहँदी का पेड़
उसके पत्ते आज भी
लाल कर देते हैं हथेली...
आज भी...!!
wah!!! कुछ रंग ऐसे होते हैं जो कभी नही जाते ............ और मेहंदी का रंग जिन्दगी भर की यादे बनकर महकता हैं ................एक उम्दा सशक्त कविता आपकी

Shalini kaushik said...

ये तो सच्चाई है की पैड पोधे अपने छूने वाले को अपनी खुशबू से तरोताज़ा कर देते है आपने अपनी कविता में इसी भाव को स्थान देकर ब्लॉग जगत को भी तारो ताज़ा कर दिया.
अरविन्द की पार्टी :क्या अलग है इसमें -कुछ नहीं

Bodhmita said...

prem rang ko bade hi sundar bhav me dala hai daa aapne...

Sadhana Vaid said...

अनुराग के रस रंग से सिंचित बहुत ही सुकुमार एवं सार्थक प्रस्तुति ! बधाई स्वीकार करें !

vandana gupta said...

पर पता नही क्यूं
तुमने जो लगाया था
मेहँदी का पेड़
उसके पत्ते आज भी
लाल कर देते हैं हथेली...
आज भी...!!

क्योंकि प्रेम का रंग है वो:)

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

प्रेम शास्‍वत है

सदा said...

वाह ... बहुत ही बढिया।

मेरा मन पंछी सा said...

बहुत सुन्दर प्रेम रंग में रंगी,मेहंदी रंग में सजी
सुन्दर रचना....
:-)

रंजू भाटिया said...

"मेरे शब्द"... उनको तो, क्या हो गया,
कैसे बताऊँ ?
हर बार रह जाते हैं, थरथरा कर
बोल ही नहीं पाते कुछ
सब कुछ तो बदल गया....बहुत सुन्दर लगी यह पंक्तियाँ ...बढ़िया है ....प्रेम रंग में रंग रे मनवा ..कुछ ऐसा एहसास हुआ पढ़ते हुए ..

shalini rastogi said...

बहुत सुन्दर रचना .... मौन प्रतीक्षा की आकुलता को समेटे!

कालीपद "प्रसाद" said...

मेहंदी के रंग में रंगे हर शब्द में प्रेम की अनुभूति है. बधाई

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (06-10-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ!

ANULATA RAJ NAIR said...

वाह......
मेहंदी का रंग भी पक्का...खुशबु भी वैसी ही.....
कुछ तो है जो कभी बदलता नहीं....

अनु

ऋता शेखर 'मधु' said...

मेहँदी का पेड़ है...लाली और खुश्बु नहीं जाने वाली
खूबसूरत प्रस्तुति!!

Mahesh Barmate "Maahi" said...

बहुत खूब :)
मेरे ब्लॉग पे आपका स्वागत है...
mymaahi.blogspot.in

Udan Tashtari said...

शानदार!!

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

आज 06-10-12 को आपकी पोस्ट की चर्चा यहाँ भी है .....

.... आज की वार्ता में ... उधार की ज़िंदगी ...... फिर एक चौराहा ...........ब्लॉग 4 वार्ता ... संगीता स्वरूप.

सुशील कुमार जोशी said...

बहुत जानदार !

मेंहदी के पेडो़
को किसी ने
क्यों नहीं सिखाया
होगा समय के साथ
अपने आप को भी
बदल ले जाना
लाल रंग को कुछ
हल्का करते हुऎ
भूरा हो जाना !

Rewa Tibrewal said...

rachna bahut acchi hai....sab badal jata hai....fir bhi kuch reh jata hai

अनामिका की सदायें ...... said...

aas-pas kitni hi baaten kar lene ke baad man ki baat ko u kah dena bhi ek kala hai. alag andaaz.

Anju (Anu) Chaudhary said...

प्रेम रंग चोखा होए ...
प्यार का एहसास लिए हुए इंतज़ार के साथ ..बहुत खूब

विभूति" said...

"मेरे शब्द"... उनको तो, क्या हो गया,
कैसे बताऊँ ?
हर बार रह जाते हैं, थरथरा कर
बोल ही नहीं पाते कुछ
सब कुछ तो बदल गया....बहुत ही खुबसूरत और प्यारी रचना..... भावो का सुन्दर समायोजन......

shashi purwar said...

waah mukesh bahut khoob ......sundar abhivyakti

प्रवीण पाण्डेय said...

कोमल और रंगभरी रचना..

Poonam Matia said...

तुमने जो नीला कोट दिया था
वो अभी भी बक्से में पड़ा है
आई ही नहीं इत्ती सर्दी..
मेघों वाले बादल भी
बस... गड गडा कर उड़ जाते हैं
शायद उन्हें भी लगता है-
क्यूं बरसे जिंदगी भर ?...........
बहुत ख़ूबसूरती से आपने किसी भी वस्तु के हमेशा न रहने वाले आस्तित्व के बारे में लिखा ...सुंदर

Saras said...

वाह मुकेशजी ...जैसे दिल हथेली पर रखकर आगे कर दिया ..देखो ...क्या हाल कर दिया इसका .......बहुत सुन्दर !!!

abhi said...

waah....behad khoobsurat kavita hai mukesh bhaai!!

प्रियंका गुप्ता said...

बहुत खूबसूरत रचना...हार्दिक बधाई...।
प्रियंका

Anupama Tripathi said...

सुंदर और गहरे भाव ...
बहुत अच्छी लगी रचना ...!!

नीरज गोस्वामी said...

वाह...अद्भुत रचना है आपकी...भावपूर्ण.....बधाई

नीरज

Minakshi Pant said...

आज की पोस्ट पढकर तो अनायास ही मुहं से निकला वाह क्या लिखा है सच में मज़ा आ गया बहुत सुन्दर रचना |

आशा बिष्ट said...

sab kuch badal jata hai ..par kuchh phir bhi rah jata hai
bahut hi hirdaysprshi rachna..

Kailash Sharma said...

पर पता नही क्यूं
तुमने जो लगाया था
मेहँदी का पेड़
उसके पत्ते आज भी
लाल कर देते हैं हथेली...
आज भी...!!

....लाज़वाब! बहुत भावपूर्ण और मर्मस्पर्शी रचना..

वाणी गीत said...

कविता तो अच्छी है मगर मुकेश ने कैसे लिखी , यही सोच रही हूँ :)

Anita said...

बहुत सुंदर रचना..दिल को छूने वाली..

Aditi Poonam said...

बहुत सुंदर भावभीनी रचना मेहंदी के बहुत खूबसूरत रंग है कविता में

Roseyevening aruna 3 said...

बेहद जज़्बाती नज़म है...