जिंदगी की राहें

जिंदगी की राहें

Followers

Saturday, May 4, 2013

A report on press clippings of पगडंडियाँ



पिछले दस फ़रवरी को विश्व पुस्तक मेले के दौरान पगडंडियाँ (साझा कविता संग्रह) जिसका सह संपादन मैंने अंजू चौधरी और रंजू भाटिया के साथ मिल कर किया था, का लोकार्पण वरिष्ठ कथाकार श्रीमति चित्रा मुदगल, श्री विजय किशोर मानव, कवि व पूर्व संपादक "कादंबनी", श्री बलराम, कथाकार व संपादक, "लोकायत", श्री विजय राय, कवि व प्रधान संपादक, "लमही" एवं श्री ओम निश्चल, कवि-आलोचक ने किया। 

जहाँ हिंदी के कविताओं का जायदा बड़ा बाजार नहीं है फिर भी इस पुस्तक को लोगो ने ऑनलाइन खूब ख़रीदा और "इंडिया टुडे" तक ने कहा की ये पुस्तक बेस्ट सेलर बनने के और अग्रसर है। 


और फिर "इंडिया टुडे" ने अपने २४ अप्रैल के अंक में पगडंडियाँ की समीक्षा भी प्रकाशित की, जो हमारी कविता संग्रह के प्रकाशन को सराह रहा था, हम सब इस समीक्षा को पढ़ कर अभिभूत थे



इस पुस्तक के लोकार्पण की खबर को लोकायत पत्रिका (जो मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में बिकने वाली बेहतरीन पत्रिका है) ने एक पुरे पेज पर दिया



इसके आलावा "मेरी दिल्ली" और "दैनिक प्रभात चक्र", "दिशाएं", "बी पी इन टाइम्स" जैसे समाचार पत्र ने इस समाचार को  प्रमुखता से जगह दी, जो हम जैसे नौसिखिये रचनाकारों के लिए प्रसन्नता का विषय था।


यह पुस्तक सारी प्रमुख ऑनलाइन बिज़नस साइट्स पर २० % डिस्काउंट के बाद १२०/- रूपये में उबलब्ध है .



अब कुछ अपनी बात, पिछले दिनों 17.04.2013 को शोभना वेलफेयर सोसाइटी (जिसके संयोजक सुमित प्रताप सिंह हैं) के तत्वाधान में गांधी पीस फ़ाउंडेशन, नई दिल्ली में आयोजित "शोभना सम्मान 2012" में "शोभना काव्य सृजन सम्मान 2012" का पुरस्कार मुझे भी प्राप्त हुआ !!



उस से पहले होली के पूर्व संध्या पर एक शाम कवियों के नाम (टीवी चैनल वन) पर 26.03.2013 को रात 8 से 9 बीच मैंने भी कविता पाठ किया . 








एक पत्रिका "ट्रू मीडिया" में मेरी एक रचना "लाइफ इन मेट्रो" को भी स्थान मिला 

इतना सब कुछ आप सबको बता कर मैं खुश हो रहा हूँ ....
आप सबकी शुभकामनायें मेरे साथ रहेंगी, बस यही उम्मीद है ........ 

25 comments:

Anju (Anu) Chaudhary said...

आपके बेहद खुशी के पलों में एक कदम ...हमारा भी
बहुत बहुत शुभकामनाओं के साथ...मेरी ओर से आभार भी

shikha varshney said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं.

रंजू भाटिया said...

वाह बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं आपको

rakesh said...

बधाई व शुभ कामनाएँ .........

संगीता पुरी said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं !!

संजय भास्‍कर said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं........!!!

Unknown said...

बहुत - बहुत बधाई और शुभकामनाओं के साथ - साथ शुकराना भी ..जो इस सफ़र में आपने मुझे भी साथ लिया ... :)

Ankit Khare said...

mukesh bhaiya aap to cha gaye :) m happy

vandana gupta said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं.

Unknown said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं !!

सदा said...

इतना सब कुछ जानकर आपकी उपलब्धियों को ...हम भी खुश हो रहे हैं
बधाई सहित अनंत शुभकामनाएं

Unknown said...

Wow bhaiya...bahut mubarak ho...aise hi aage badhte raho.....pagdandiyan hai hi itni achchi ki kai basr padh sakte hain...ek baar aur shubhkamnayein aap sabko

Anupama Tripathi said...

बहुत खुशी हुई पढ़ कर ....देख कर ...बहुत बधाई एवं शुभकामनायें ....!!

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत बहुत बधाई .... यूं ही अनवरत लेखन में अग्रसर रहें ... शुभकामनायें

संध्या शर्मा said...

बहुत - बहुत बधाई और शुभकामनाएं.

nayee dunia said...

बधाई और शुभकामनायें .......

निवेदिता श्रीवास्तव said...

बहुत ढ़ेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं .....

Dr. Vandana Singh said...

उपलब्धियों की फेहरिस्त यूं ही बढ़ती रहे.... अशेष शुभकामनायें :)

Anonymous said...

बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बधाई हो..!
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
साझा करने के लिए आभार...!
--

Manav Mehta 'मन' said...

badhai

Kailash Sharma said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें!

दिगम्बर नासवा said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें ...

kavita verma said...

bahut bahut badhaiyan aur shubhkamnaye...

Vaanbhatt said...

बहुत-बहुत बधाइयाँ...शुभकामनाएं...