जिंदगी की राहें

जिंदगी की राहें

Followers

Friday, November 29, 2013

विवाह-वर्षगांठ


कल अपनी एनिवरसरी है 
और आज रात 
चलचित्र के भांति 
सामने से गुजर रहा 
तुम्हारा ये तेरह साल का साथ !!
पहली बार तुम्हारे ही ऑफिस मे मिलना
दूसरे बार एक साथ रिक्शे पर सफर
तीसरे बार इंगेजमेंट पर स्पर्श
और फिर चौथी, पाँचवी ... अंतहीन
सफर व साथ ... अबतक ... !!

जब भी मैं याद करता हूँ तुम्हारा प्यार
तो याद आता है तुम्हारा गुस्सा
पर साथ में मेरे लिए
तुम्हारा केयर व पोजेसिवनेस
कई बार देखा व परखा
जब भी हमारे में होते हैं झगड़े
तुम रेक पर रखे लकड़ी के लव वर्ड्स
के चोंच को लगती हो मिलाने
घर के ईशान कोण पर
थोड़ा पानी का रखना
ताकि दाम्पत्य जीवन रहे खुशहाल !!

याद है मुझे
तुम्हें नहीं था पसंद
चाय, चाकलेट, बिस्किट आदि
और भी बहुत कुछ !
पर आज वो सब है पसंदीदा
क्योंकि तुम्हें चाहिए बस मेरा साथ !
याद है मुझे वो दिन भी
जब हाथ-पैर दोनों तुड़वा बैठा था
और तुम दिखाना चाह रही थी साहस
पर डाक्टर के सामने
तुम्हारी बेहोशी के साथ दिखी तुम्हारी
बेचैनी और प्यार !!

उफ़्फ़, 12 बजने वाले हैं
और देखो हम दोनों की मोबाइल का अलार्म
बता रही है
हमें एक दूसरे को करना है विश
क्योंकि हैं एक दूसरे के लिए अहम !!
सदैव रहेंगे न !!
___________________________
आज हमारे शादी की सालगिरह है, आप सबके शुभकामनाओं की जरूरत है 




19 comments:

Ranjana verma said...

विवाह- वर्षगांठ की बहुत बहुत हार्दिक बधाई और बहुत से ढेरों शुभकामनायें.....!!!

ANULATA RAJ NAIR said...

ढेर सारी शुभकामनाएं आप दोनों के लिए.........
ये प्यार खूब फले फूले.....
यूँ ही लिखते रहो कविताएँ उसके लिए :-)

बधाई!!!

सस्नेह
अनु

अशोक सलूजा said...

बधाई और शुभकामनायें!

Anju said...

तुम्हारा ये तेरह साल का साथ !!
पहली बार तुम्हारे ही ऑफिस मे मिलना
दूसरे बार एक साथ रिक्शे पर सफर
तीसरे बार इंगेजमेंट पर स्पर्श
और फिर चौथी, पाँचवी ... अंतहीन
सफर व साथ ... अबतक ...bahut badhia :) :) thanks a lot !!

रविकर said...

SHUBHKAMNAYEN-

vandana gupta said...

ढ़ेरों शुभकामनायें आप दोनो को

मेरा मन पंछी सा said...

विवाह वर्षगांठ कि बहुत-बहुत बधाई...
सदा खुश रहें ...
शुभकामनाएँ
:-)

Unknown said...

happy anniversary ... bahut bahut badhai!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज रविवार (01-112-2013) को "निर्विकार होना ही पड़ता है" (चर्चा मंचःअंक 1448)
पर भी है!
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
आप दोनों को बधाई हो।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज रविवार (01-112-2013) को "निर्विकार होना ही पड़ता है" (चर्चा मंचःअंक 1448)
पर भी है!
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
आप दोनों को बधाई हो।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

संजय भास्‍कर said...

विवाह- वर्षगांठ की ढेरों शुभकामनायें.....!!!

संजय भास्‍कर said...

विवाह- वर्षगांठ की ढेरों शुभकामनायें.....!!!

Unknown said...

Happy Anniversary....yek-duje ke liye yunhi bane raho dil se dua...

प्रवीण पाण्डेय said...

आप दोनों को शत शत शुभकामनायें..

दिगम्बर नासवा said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें ...
सुन्दर भाव पिरोये हैं इस दिन के लिए ...

Satish Saxena said...

मंगलकामनाएं दोनों के लिए !!

डॉ. जेन्नी शबनम said...

तुम दोनों को बहुत बधाई और शुभकामनाएँ.

Meena Pathak said...

आप का दाम्पत्य हमेशा खुशहाल रहे ... ढेरों शुभकामनाएँ

Suman said...

बहुत सुन्दर रचना,
बहुत सारी शुभकामनायें आप दोनों के लिए !