जिंदगी की राहें

जिंदगी की राहें

Followers

Wednesday, February 9, 2011

इंडिया मांगे वर्ल्ड कप




एक बार फिर आया मौसम

बल्ले और बाल के बीच युद्ध का 
जमीनी चौकों और उड़ते छक्को का
विकेट के ऊपर से उडती गिल्लियों का
"हॉउस देट: के सम्मिलित अपील का
अपने ग्यारह नौजवानों के हौसला अफजाई का ...........

बहुत हुआ इंतज़ार
"धोनी" जल्दी से हो जा तैयार
ताकि हम देख सकें तुम सबो को
जीत के घोड़े पे सवार...
पता नहीं कब तुम सब हमारे मन में बसे
क्योंकि तुम्हारी जीत हम आम भारतियों में
लती है खुशियों का संचार....
तभी तो आटा गुंथती अम्मा का चेहरा
भी चहक उठता है...
जब "सचिन" तुम्हारा बल्ला बोलता है....
हमारे दिल की बजे मृदंग
यदि "सहवाग" का बल्ला बोले "हुर्र हुर्र दबंग"
"विराट, रैना व गंभीर"
जिनके शाट बताये ये हैं वीर, शुर वीर
"युसूफ और युवराज"...तुम इतने मरो चौक्के छक्के
की पूरा स्टेडियम गूंजे "चक दे, चक दे फट्टे"
"हरभजन-पियूष" अपनी फिरकी के दिखा दे जलवे
ताकि हम नाचते हुए कहेँ "बल्ले बल्ले"
"जाहिर, मुनाफ और नेहरा"
काश! तुम बालर्स पर बांध जाये जीत का सेहरा...

अंततः 
हम सौ करोड़ हिन्दुस्तानियों का सपना
ये प्यारा विश्व क्रिकेट का कप कर दो अपना.............
यही है हमारी दिली तमन्ना.........:)



आप सबो से गुजारिश है ...अपनी शुभकामना सन्देश जरुर पोस्ट करें...........:)

71 comments:

रश्मि प्रभा... said...

100% hoga apna...

ज्ञानचंद मर्मज्ञ said...

अनंत शुभकामनाएँ

डॉ. मोनिका शर्मा said...

आमीन ...आपने तो सारे और सबके मन के भाव समेत लिए ...... शुभकामनायें....

डॉ. मोनिका शर्मा said...

*समेट

अरुण चन्द्र रॉय said...

बाज़ार का गुलाम हो चला है क्रिकेट... पहले क्रिकेट ड्राइव करता था बाज़ार को अब बाज़ार ड्राइव कर रहा है... बाज़ार के हिसाब से तय होती है सीरिज़.. सिड्यूल.. आदि आदि..

मुकेश कुमार सिन्हा said...

काश ऐसा कुछ हो....रश्मि दी, ज्ञानचंद जी, डॉ. मोनिका...aapkee शुबकामनाएं अनमोल हैं...:)

नीरज गोस्वामी said...

धोनी जी जीतो...हम सब की शुभकामनाएं आपके साथ हैं...
नीरज

रेखा श्रीवास्तव said...

अरे मुकेश तुमने तो कमाल कर दिया, क्या लिखा है अब तुम न डिमांडिंग कवि हो गये हो. इसे देख कर लगता है कि जल्दी लोग तुम्हें अवसर पर लिखने का ठेका देने लगेंगे.
बुरा मत मानना , देश के किसी भी खेल के लिए हमारी आँखें लगी रहती हैं और सभी दिल से चाहते हैं कि वर्ल्ड कप हमारे पास ही आये.
मेरी देश की टीम के हार्दिक शुभकामनाएं .

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" said...

wऐसे तो मुझे क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है ... पर चाहता मैं भी हूँ कि भारत जीते ...

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" said...

वैसे तो मुझे क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है ... पर चाहता मैं भी हूँ कि भारत जीते ...

kshama said...

Bahut khoob! Aameen!

Neelam said...

Rekha shrivstav ji ne sahi kaha hai..aap sach main bde kavi ban gaye hain..aur wo din dur nahi jab mujhe aapse appointment leker baat karni padaa karegi..:)

वाणी गीत said...

हम भी यही चाहते हैं की वर्ड कप अपना हो जाए , बस लोग खिलाडियों का दिमाग स्थिर रहने दे ...जरा सा अच्छा खेल ले तो उन्हें आसमान पर चढ़ा देते हैं , जरा सा ख़राब खेल ले तो सीधे जमीन पर
हमारी टीम को बहुत शुभकामनायें !

मुकेश कुमार सिन्हा said...

@अरुण सर! वो तो अलग बात हो गयी............हमें तो सिर्फ जीत चाहिए..:)
@नीरज सर...बस किसी तरह इस बार कप हमारा हो.:)
@रेखा दी....आपने तो हमें जबरदस्ती में झार पे चढ़ा दिया..:)
@धन्यवाद् इन्द्रनील जी, क्षमा :)
@नीलम क्यूं रेखा दी की बातो को इतना अहमियत डे रही हो..:)
@वाणी जी...........बस सरे खिलाडी अपना ध्यान सिर्फ क्रिकेट पे लगायें..:) है न.......

आनंद said...

यद्यपि क्रिकेट का शौक़ीन मैं भी नही हूँ...फिर भी सचिन की खातिर मैं भी चाहता हूँ की ये विश्वकप भारत ही जीते !!

murar said...

all the bast

केवल राम said...

हम सब भारतीयों की तरफ से धोनी की टीम को शुभकामनायें ....बहुत बढ़िया ...

Anand said...

aameen...

shikha varshney said...

क्या बात है...बसंत तो है ही वर्ल्ड कप भी आ जाये तो क्या ही बात हो.
जबर्दस्त्त रचना है जोश भी है और भाव भी .

Rajiv said...

ईश्वर मार्ग प्रशस्त करे.

मेरे भाव said...

best of luck to Indian team.

मुकेश कुमार सिन्हा said...

@आनंद भैया...बात शौक़ीन होने की नहीं है, जीतना पड़ेगा...:)
@मुरार जी, केवल जी, आनंद जी..........शुक्रिया..:)
@शिखा..झूठ बोले कौवा काटे...सच में ऐसा है क्या..:) धन्यवाद्!!
@राजीव सर, रामपति जी (मेरे भाव) धन्यवाद्..

मुकेश कुमार सिन्हा said...
This comment has been removed by the author.
anilanjana said...

आपके प्रभावशाली शब्दों के चौके छक्कों में जो सामर्थ्य है ..दिलों को जीतने का ..वही सामर्थ्य हमारी टीम के खेलों में भी हो ..यही दुआ करती हूँ..... शब्दों के रन मुकेश ..और वर्ल्ड कप..टीम इंडिया ....दे घुमाके ...ALL THE VERY BEST..DIL SE

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

बिलकुल।

बिलकुल।

बिलकुल।

---------
ब्‍लॉगवाणी: एक नई शुरूआत।

प्रवीण पाण्डेय said...

शुभकामनायें।

Udan Tashtari said...

शुभकामनाएं

Shekhar Suman said...

क्रिकेट.....
मेरे लिए एक जुनून...
हम ही जीतेंगे...:)
१९ तारीख से जो जश्न शुरू होगा वो सीधे फाईनल जीत के ही ख़त्म करेंगे....

शारदा अरोरा said...

Mai aaee thi aapke blog tak , mujhe jyada cricket ki samajh nahi hai , isliye comment nahi kiya , bahut bahut shubhkamnayen aapki shubh ichchha ke liye ...

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

चक दे इण्डिया!!!

anshumala said...

अपनी तम्मना भी यही है किन्तु ....

किन्तु मुश्किल लगा रहा है कहते हुए दिल भी दुःख रहा है |

बस हमारी तरफ से पूरी टीम को शुभकामनये |

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

आमीन .....बेसब्री से इंतज़ार है ..

मुकेश कुमार सिन्हा said...

@अंजना दी शब्द तो प्रभावशाली नहीं हैं.........पर फिर भी दिली तमन्ना है हम विश्वा विजेता बने..
@प्रवीण जी, समीर भैया, धन्यवाद्!!
@शेखर शायद ऐसा हो जाये........:)
@शुक्रिया शारदा जी..........:)
@अरे ऐसा क्यूं....भारत ही जीतेगा..अंशुमाला जी..:)
@संगीता दी...बहुत दिनों बाद...आप लगता है कहीं बहार गयी थी..:)

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " said...

jay ho ..jay ho ...jay ho.

POOJA... said...

summary of Indian Cricket team... a well as the DREAM every Indian is having these days...
well executed Bhaiya ji...

Rahul Singh said...

कैलिप्‍सो के रंग, शुभकामनाएं.

डॉ. जेन्नी शबनम said...

chak de india...shubhkaamnaayen.

देवेन्द्र पाण्डेय said...

बहुत अच्छा लिखा है आपने।..आमीन।

मुकेश कुमार सिन्हा said...

@सुरेन्द्र जी, राहुल सर, जेन्नी दी, देवेन्द्र जी व पूजा...आप सबको तहे दिल से शुक्रिया...

Satish Saxena said...

बेहतरीन रचना ....!

मुकेश कुमार सिन्हा said...

dhanyawad satish sir...........ab to bas aap log ye wish karo kee de ghuma ke .........indian team winner ho jaye..:)

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...

प्रियवर मुकेश जी

शुभकामनाओं के इन स्वरों में एक स्वर मेरा भी …


प्रेम बिना निस्सार है यह सारा संसार !
प्रणय दिवस मंगलमय हो ! :)

बसंत ॠतु की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !

- राजेन्द्र स्वर्णकार

mridula pradhan said...

hamari bhi yahi ichcha hai....

Chaitanyaa Sharma said...

ज़रूर जीतेंगें हम.... आज के दिन आपको मेरी प्यार भरी शुभकामनायें

निर्मला कपिला said...

कामना पूर्ण हो अग्रिम बधाई।

Suman Sinha said...

hum to is tamanna ke saath hain

Minakshi Pant said...

आपकी रचना पढकर कर तो एसा लगा जेसे मेच सच मै शुरू भी हो गया हो और हम उसका आनंद भी लेने लग गए हों सशक्त रचना !
मज़ा आ गया |"हुर्र हुर्र दबंग" अच्छा लगा |
शुक्रिया दोस्त |

ZEAL said...

हमारी शुभकामनायें भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हैं।

vijaymaudgill said...

ameen. hum hi jitenge

संजय भास्‍कर said...

हमारी तरफ से पूरी टीम को शुभकामनये |

संजय भास्‍कर said...

प्रेमदिवस की शुभकामनाये !
कई दिनों से बाहर होने की वजह से ब्लॉग पर नहीं आ सका
बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ..

मुकेश कुमार सिन्हा said...

@rajendra sir, aapka swar suhana laga..:)
@mridula jee, chaitanya, nirmala di...shukriya...:)

मुकेश कुमार सिन्हा said...

@thanx suman jee...........:)
@Meenakshi ye rachna shashakt to nahi hai, par dil se hai...taaki India jeete..
@thanx manpreet...:)

Dr (Miss) Sharad Singh said...

वर्ल्ड कप हमारा ही हो... हमारी टीम को बहुत शुभकामनायें !

S.M.Masoom said...

मैं तो भाई क्रिकेट देखता नहीं , हाँ पढने मैं मज़ा आता

मुकेश कुमार सिन्हा said...

@डॉ. दिव्या (ZEAL ) शुक्रिया...
@विजय मुदगिल जी , संजय जी..........धन्यवाद्
@डॉ. शरद, मासूम सर.........आप दोनों को भी तहे दिल से शुक्रिया...कृपया आते रहें.!

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

आपको मेल नहीं कर पाने के कारण, यहां लिख रहा हूं:-
मैं स्वयं स्पाइस का D-1100 प्रयोग करता हूं,
यदि उसमें opera पहले से है तो आपको यह पोस्ट देखनी चाहिये.
आपकी समस्या शर्तिया दूर हो जानी चाहिये. (Android के अलावा यह विधि विंडो के लिए भी लागू होती है.)
http://sahibaat.blogspot.com/2011/02/blog-post.html

मुकेश कुमार सिन्हा said...

thanx kajal jee..........:)

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) said...

bahut dino se nahi aayi thi aaj kafi post padhe maine.............bahut achha laga ...........

Anonymous said...

"@अरुण सर! वो तो अलग बात हो गयी............हमें तो सिर्फ जीत चाहिए..:)"

मुकेश जी अगर ये बात अलग है तो वो बात भी अलग है

निर्मला कपिला said...

बिलकुल जी हमारा ही होगा। शुभकामनायें।

मुकेश कुमार सिन्हा said...

@रजनी जी धन्यवाद्............
@राकेश सर...आपने सही पाकर..:)
@निर्मला दी....शुक्रिया..

मुकेश कुमार सिन्हा said...

@रजनी जी धन्यवाद्............
@राकेश सर...आपने सही पाकर..:)
@निर्मला दी....शुक्रिया..

Suman said...

mukesh ji,
mere blog par ane ka bahut bahut dhanyavad..vise mujhe cricket me koi dilchaspi nahi hai phir bhi aapki rachna ke liye meri anek shubhkamanye svikar kare.....

वन्दना अवस्थी दुबे said...

शुभकामनाएं.

ज्योति सिंह said...

ye bhi kahne ki baat hai hum sabhi yahi chahte ki vijiya ho bharat ,dhero shubhkamnaaye .

मुकेश कुमार सिन्हा said...

@धन्यवाद् सुमन जी...आते रहिएगा..:)
@शुक्रिया वंदना जी, ज्योति जी...:)

कविता रावत said...

हम सब की अनंत शुभकामनाएँ हैं...

मुकेश कुमार सिन्हा said...

Very thanx Kavita jee!!

Patali-The-Village said...

बहुत अच्छा लिखा है आपने। अनंत शुभकामनाएँ

मुकेश कुमार सिन्हा said...

vEry much thanx!!